कनिष्ठ विधि अधिकारी—J L Oआज दिनांक 5 जुलाई 2023 को राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा विधि व विधिक कार्य विभाग के लिए कनिष्ठ विधि अधिकारी जूनियर लॉ ऑफिसर( JLO )के 140 पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन निकाला है JLO के पद के लिए अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार है प्रार्थी( लॉ ग्रेजुएट)विधि में स्नातक होना आवश्यक है परंतु अगर प्रार्थी अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन का पात्र होगा इस परीक्षा के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए इसकी गणना 1.1.2024 से की जाएगी इस पद हेतु वेतन पे मैट्रिक् लेवल–L- 10 ग्रेड पे ₹3600 होंगी ओर परिवीक्षा काल मे मासिक वेतन फिक्स होगा उक्त पदों हेतु परीक्षा माह अक्टूबर 2023 में आयोजित किये जाने की संभावना है इन पदों हेतु आवेदन करने की की अवधि दिनांक 10 -7-2023 से दिनांक 09–08–2023रात्रि 12:00 बजे तक की है इस परीक्षा के लिए कुल चार पेपर होंगे जिनमे 50-50अंको के तीन पेपर लॉ से संबंधित विषयों के होंगे ओर चौथा पेपर जिसके दो भाग होंगे सामान्य हिंदी ओर सामान्य अंग्रेजी के पेपर 25-25अंको के होंगे चारों पेपर की अवधि 3-3 घंटे की होंगी प्रत्येक पेपर मे कम से कम 40%अंक लाना अनिवार्य होगा.आजकल देश के सरकारी ओर गैर सरकारी हर क्षेत्र में विधि अर्थात क़ानून के जानकारों की नियुक्ति आवश्यकत बन गई है इसी के चलते सरकारी क्षेत्र के हर विभाग के लिए एक क़ानूनी विशेषज्ञ की आवश्यकता पड़ती है राजस्थान में राजस्थान सरकार के लगभग हर विभाग चाहे कलेक्टर ऑफिस हो शिक्षा विभाग हो खान विभाग हो हर विभाग में उस विभाग क़ानून संबधित समस्याओं के निराकरण ओर विभाग के अधिकारियो को क़ानून सलाह देने के लिए कनिष्ठ विधि अधिकारियो(JLO) की नियुक्ति की जाती है यह विधि अधिकारी( JLO )अपने विभाग के कानूनी सलाहकार होते है विभाग में क़ानूनी विषयों पर इनकी सलाह के बाद ही आगे कार्यवाही की जाती है विधि अधिकारी( JLO)का अपना एक केडर होता है इस पद का सरकारी सेवा में बड़ा सम्मान होता है ओर इस सेवा में प्रमोशन भी जल्द होते है किसी भी सरकारी विभाग में क़ानून के जानकर के रूप में पद धारण करना बड़ा ही सम्मानित विषय होता है. इस पद पर चयनित होना इतना आसान नहीं है क्योंकि जितना इस पद का सम्मान है उतना ही इसमें कॉम्पिटिशन अधिक है पर अगर पुरी श्रद्धां ओर लगन के साथ मेहनत कर पढ़ाई करे तो कुछ भी असंभव नहीं है.
कनिष्ठ विधि अधिकारी—J L O——विधि अधिकारी( JLO)के पदों के विज्ञापन का link यहां दिया गया है आप इससे वेकेंसी की पुरी जानकारी ले सकते है.
कनिष्ठ विधि अधिकारी—( JLO)
यहां आपको इस पद के स्लेबस की पुरी जानकारी मिल जाएगी
(कनिष्ठ विधि अधिकारी—J L O के पिछले साल के पेपर यहां दिए जा रहे है आप देख सकते है ओर उनसे अपनी तैयारी कर सकते है