दहेज प्रतिबंध अधिनियम 1961:- दहेज विवाह में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लिए या विवाह के किसी एक पक्ष के माता-पिता अन्य व्यक्ति द्वारा विवाह के समय दूसरे पक्ष या किसी अन्य व्यक्ति के लिए विवाह के समय या उसके पूर्व या पश्चात किसी समय प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष दी जाने वाली या जाने के लिए प्रतिज्ञा की गई किसी संपत्ति का मूल्यवान प्रतिभूति से है किंतु इसमें इन व्यक्तियों की दशा में मैहर सम्मिलित नहीं होगा जिन पर मुस्लिम व्यक्ति विधान शरीयत लागू होता है मूल्यवान प्रतिभूति की परिभाषा भारतीय दंड संहिता की धारा 30 में दी गई है के अनुसार मूल्यवान प्रतिभूति शब्द एक दस्तावेज का घोतक है जिसके द्वारा कोई विधिक अधिकार सर्जित विस्तृरित अंतरित निबंधित निर्वापित किया जाए अतिरिक्त दहेज की मांग और विवाह के पश्चात देश की मांग भी इस अधिनियम के तहत दहेज माना गया है. धारा 3:- में दहेज देने व लेने ने के लिए दंड की व्यवस्था की गई है जो कोई भीदहेज दे देता है या लेता है अथवा लेने या देने के लिए प्रेरित करता है तो वह 5 वर्ष के कारावास और ₹15000 के जुर्माने या देश के मूल की रकम के जो भी अधिक हो सकने वाले जुर्माने से दंडित किया जाएगा। धारा 4:- में दहेज मांगने के लिए दंड की व्यवस्था की गई है यदि कोई व्यक्ति प्रत्यक्ष या परोक्ष वर या वधू के माता-पिता या अन्य रिश्तेदारों या पालक से दहेज की मांग करता है तो वह कम से कम 6 माह के कारावास जो 2 वर्ष तक का हो सकेगा और और जुर्माना जो ₹10000 तक हो सकेगा से दंडित किया जा सकेगा . धारा 4 क :- के अनुसार दहेज संबंधी विज्ञापन पर भी पाबंदी लगाई गई है . धारा 5 :- के अनुसार दहेज लेने और देने के लिए किए गए करार व्यस्त होंगे अर्थात कानूनी रूप से व्यर्थ माने जाएंगे . धारा 8 :- के अनुसार इस अधिनियम के अपराध संज्ञेय और अजमानती और अशमणीय होंगे . SEE PDF FILE BLOW THE POST
Related Posts
महिला क़ानून और अधिकार
महिला क़ानून और अधिकार https://www.amazon.in/dp/9358478705 महिलाओं को उनके प्रति संसद व राज्य […]
साइबर अपराधों के प्रकार
साइबर अपराधों के प्रकार भारत में साईबर अपराध के विभिन्न रूप (प्रकार) भारत में साइबर अपराध के मामलों में हाल के वर्षों में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है, खासतौर पर महिलाओं के खिलाफ। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, साइबर अपराध के कुल 65,893 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 […]
women empowerment