google.com, pub-5484547626687673, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सहायक अभियोजन अधिकारी APO 2024

सहायक अभियोजन अधिकारी APO 2024 सहायक अभियोजन अधिकारी APO 2024
महिला अधिकार LATEST LAWLeave a Comment on सहायक अभियोजन अधिकारी APO 2024

सहायक अभियोजन अधिकारी APO 2024

एक लंबे समय के इंतजार के पश्चात आखिर राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा दिनांक 7 मार्च 2024 को राजस्थान सरकार के गृह विभाग से संबंधित अभियोजन विभाग के अधिकारियों के लिए  सहायक अभियोजन अधिकारी असिस्टेट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर्स APO के पदो के लिए वैकेंसी निकाल ही दी  इसके लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई हैअभियोजन विभाग गृह विभाग से संबंधित विभाग है और इसमें इसे अब सामान्य भाषा में यह जो अभियोजन अधिकारी होते हैं इनको आप सरकारी वकील भी बोल सकते हैं जो कि स्थाई सरकारी वकील होते हैं जो RPSC से चयनित होकर आते है इनका एक पूरा कैडर होता है सहायक अभियोजन अधिकारी APO उसके बाद अभियोजन अधिकारी  प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर PO असिस्टेंट डायरेक्टर प्रॉसिक्यूशन ADP डिप्टी डायरेक्टर प्रॉसिक्यूशन DDP ज्वाइंट डायरेक्टर JDP और फिर Add डायरेक्टर ओर फिर डायरेक्टर ऑफ प्रॉसिक्यूशन  इस प्रकार यह कैडर होता है गृह विभाग की तरफ से उसका विस्तृत रूप से बाद में अध्ययन करेंगे यह भी बता रहे हैं कि ये वैकेंसी अभियोजन अधिकारी के लिए निकल चुकी है ये पिछले आठ नौ साल से नहीं निकली थी  इसलिए इसका का इंतजार था लंबे समय से वेकेंसी निकली है सभी को यह विश्वाश था की ये वेकेंसी बड़ी संख्या मे आयेगी पर वेकेंसी आई कुल 181पदो के लिए ओर सामान्य वर्ग के लिऐ कुल पद 49 हे इनका पे ग्रेड 4200/-है देर आए दुरुस्त आए जो भी हो वैकेंसी निकली है आप अब इसकी तैयारी करे .अब बहुत से वीडियो आपको यूट्यूब पर मिल जाएंगे जिसमें सहायक अभियोजन अधिकारी के पद के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है कि आयु क्या है/ कैसे होता है/ लेकिन मैं आपको कुछ ऐसी जानकारी बताना चाहती हूं जो कि आपकी काम की है बाकी आपको इस पूरे विज्ञापन का लिंक मिल जाएगा जिसको आप डाउनलोड कर की देख ले .

आपको  को यह बताना चाहती हूं कि इसमें क्या क्या कुछ परिवर्तन हुए हैं और क्या  चीज ध्यान रखने वाली है और क्या क्या चीज समझने वाली है तो सबसे पहले आपको बता दूं सबसे पहले तो यह जो वेकेंसी जो होती है सहायक अभियोजन अधिकारी APO की यह जो पहले  निकलती थी आज से आठ नौ साल पहले जब तब इसमें एक शर्त होती थी की इसमें कि एलएलबी की डिग्री के साथ में आपको एक अनुभव लेना जरूरी होता था वो था एडवोकेट के रूप में कार्य करने का 2 वर्ष का अनुभव  आपने दो साल एक एडवोकेट के रूप में ही किसी बार में काम किया हो उसका प्रमाणपत्र संबंधित बार एसोसिएशन लेकर इसके साथ लगाना पड़ता था मतलब एलएलबी प्लस दो साल का अनुभव एडवोकेट का लेकिन अब इसे समाप्त कर दिया गया अब वह अनिवार्यता नहीं रखी गई है अब इसकी पात्रता को आसान कर दिया गया है अब अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता 3 वर्ष या 5 वर्ष की एलएलबी की डिग्री मात्र है इसके साथ आपको  देव नागरी लिपि एवं राजस्थान की रीति रिवाज एवं सभ्यता और संस्कृति के बारे में सामान्य जानकारी होनी चाहिए वो इसलिए किया गया है कि जब आप एपीओ बनेंगे सरकारी वकील बनेंगे तो आपको राज्य के किसी भी स्थान में नियुक्ति दी जा सकती है तो राजस्थान के बारे में  आपको थोड़ी जानकारी होनी चाहिए उसके कल्चर ,संस्कृति, सभ्यता की जानकारी होनी चाहिए .अब  यह प्रश्न उठता है कि हम हमने 3 वर्ष या 5 वर्ष वाली एलएलबी कर रहे है और फाइनल ईयर मे है तो क्या हम यह परीक्षा दे सकते है। ?फॉर्म भर सकते हैं? तो इसका जवाब हे *******नही दे सकते हे*********** क्योंकि इससे ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया है एक और महत्वपूर्ण बात इसने यह हे की इससे  पहले जो भी वैकेंसी आई थी उसमें साक्षात्कार होता था इसमें साक्षात्कार का प्रावधान हटा दिया गया है यह बहुत बड़ी ओर महत्वपूर्ण बात है. यह वैकेंसी करीब 8या 9साल बाद निकली है तो उसका कोई फायदा तो देना पडेगा इसलिए इसमें तीन साल की छूट दी गई है वैसे जो सामान्य नियम हे आरपीएससी का उसके हिसाब से है 21 साल मिनिमम और 40 साल अधिकतम है लेकिन चूंकि 3 साल की छूट दी गई है इसलिए उसके हिसाब से अब 43 वर्ष की उम्र हों गई हे अधिकतम यह सामान्य वर्गसहित अभी के लिए हे  43 साल तक का जो स्टूडेंट है वह है एग्जाम दे सकता है इसकी गणना – 1 जनवरी 2025 से की जाएगी मतलब 1जनवरी 2025को अगर आपकी उम्र 43साल से कम की है तो आप यह फॉर्म भर सकते हैं आप इसमें जो अन्य वर्ग है उनके लिए अलगसे छूट दी गई है जैसे कि ओबीसी जो वर्ग ओर अन्य वर्ग है उनके जो पुरुष जो अभ्यर्थी है उनके लिए स्पेशल छुट दी गई है उनको 5 साल तक की छुट गई है मतलब 40 प्लस 5 वह 45 साल तक के यह फॉर्म भर सकते हैं इसी प्रकार जो ओबीसी SC ST ओर अन्य वर्ग में जो महिलाएं हैं उनको 10 साल तक की छूट गई है मतलब 40 प्लस 10 50 साल तक की जो ओबीसी की महिला है वह यह फॉर्म भर सकती है अब सामान्य वर्ग की बात है तो सामान्य वर्ग की जो महिलाएं हैं उनको 5 साल की छूट दी गई है मतलब 40 प्लस 5   मतलब 45 साल तक की सामान्य वर्ग की महिलाएं  है यह फॉर्म भर सकती है इसके अलावा जो विधवा है या जो तलाकशुदा महिलाएं हैं उनके लिए  किसीप्रकार की अपर आयु नहीं हे .  सामान्य वर्ग के जो पुरुष है उनके लिए वही है 40 साल तक की उम्र है और 3 साल की जो विशेष छूट दी गई है इसलिए 43 साल मतलब 43 साल तक की उम्र वाले यह फॉर्म भर सकते हैं.

आवेदन भरने की दिनांक है वह 14 मार्च 2024 है 14 मार्च से फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे और 12 अप्रैल 2024 रात्रि 12:00 बजे तक फॉर्म भरे जाएंगे अर्थात  12 अप्रैल 2024 इसकी  अंतिम तारीख है आप रात को 12:00 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं फॉर्म भरने के लिए  सामान्य वर्ग के लिए ₹600 की फीस है अन्य वर्ग के लिए ₹400 की फीस है परीक्षा का माध्यम हिंदीऔर अंग्रेजी होगा आप चाहे तो परीक्षा हिंदी में दे सकते आप चाहे तो पैसा अंग्रेजी में दे सकते हैं परीक्षा का जो तरीका है उसके अनुसार पहले प्री एग्जाम होगा उसके बाद में मुख्य परीक्षा होगी प्री परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी दोनों प्रकार की परीक्षाओं में 70% विधि का भाग आएगा वह 30% भाषाका भाग आएगा भाषा में हिंदी अंग्रेजी दोनों  शामिल है इस विज्ञापन के अंदर जो स्लेब्स दिया गया है उसकेअंदर भारतीय दंड संहिता सीआरपीसी एविडेंस एक्ट जो पुराने कानून हे दिए हे इसलिए आपके मन में यह सवाल आएगा की हम परीक्षा के लिऐ नए कानून जो एक जुलाई 2024से लागू होगे उन्हे पढ़े या जो इसके अंदर दिए हे उन्हे पढ़े इसका जवाब हे कि  जो विज्ञप्ति दी है उसके अंदर पुराने जिन जिन कानूनों के बारे में बताया गया हे के बारे में बताया गया है  जो सिलेबस दिया है उसको ही पढ़ना पड़ेगा नए कानून फिलहाल आपके नही पढ़ने हे जो सिलेबस में दिया है  हम उसी को पड़ेंगे  1 जुलाई सेनए कानून जरूर लागू हो जाएंगे लेकिन वह अन्य चीजों पर लागू होंगे इस परीक्षा के लिए लागू नहीं होगा क्योंकि आरपीएससी ने  नए कानून का उल्लेख इस विज्ञापन में नहीं किया हे ना इस बारे में कुछ  बताया  है हां अगर कोई नई विज्ञापन जारी करके या  सर्कुलर जारी करके अगर आरपीएससी यह बताती है कि नएकानूनों के  प्रावधान आएंगे तब बाद की बात देखी जाएगी फिलहाल तो आपको जो पुराना है जो सिलेबस दिया है उसी के आधार पढ़ना पड़ेगा अगर कोई नया कोई ऐसा सर्कुलर आएगा तो आपको  उसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी फिलहाल आपको जो सिलेबस दिया है जिसमें पुराना आईपीसी सीआरपीसी एविडेंस एक्ट है उन्हीं को पढ़ाना है   यह विज्ञप्ति दी गई है इसका लिंक  इस ब्लॉग के अंत में दे दिया जाएगा वहां से आप इसको  डाउनलोड कर सकते हैं और जैसे ही इसके नए सिलेबस आरपीएससी जारी करेगी और जो परीक्षा  के पेपर जारी करेंगी उनके नमूने भी है उन्हे हम ब्लॉग में अपडेट करदिया जायेगा जहां से आप इन्हे अपलोड कर सकते हैं दोस्तों आप इसके संदर्भ में मेरे यूट्यूब चैनल का अवलोकन कर सकते हैं जिसमें इसके बारे में विस्तृत जो है जानकारी दी गई है जिसका लिंक जो है इस ब्लॉग के अंत में दिया गया है

 

 

 

सहायक अभियोजन अधिकारी APO 2024 सहायक अभियोजन अधिकारी APO 2024ReplyForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top