हमारे देश में महिलाओं को घर से निकलने की आजादी आज भी बहुत कम है घर की चारदीवारी में महिलाओं के साथ में कई अपराध किए जाते हैं और महिलाओं को अक्सर उनके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी होती है ऐसे में महिला अपने प्रति होने वाले घरेलू हिंसा या अपराध के बारे में किससे कहे? कहां जाए ?दूसरा यह भी है कार्य स्थलों स्थलों पर भी अथवा घर से आते जाते समय भी अकेले में किसी महिला के साथ कोई अपराध होता है और उसमें पुलिस थाना नजदीक नहीं है तो ऐसे में तत्काल पुलिस सहायता के लिए महिला क्या करें ?इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए और तत्काल पुलिस की मदद लेने के लिए पूरे देश में प्रत्येक राज्य में पुलिस द्वारा दो नंबर पुलिस हेल्पलाइन के दिए गए हैं जो 24 घंटे कार्य करते हैं तथा किसी भी अपराध की सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती है अतः प्रत्येक महिला के मोबाइल फोन में यह दो नंबर सबसे ऊपर फीड होने चाहिए यह दोनों दो नंबर आपके जीवन की रक्षा के लिए है यह नंबर आपको किसी भी अपराध को बचाने के लिए अचूक अस्त्र हैं इन्हें याद रखे व अपने आसपास की महिलाओं को भी इसकी जानकारी देवें ताकि प्रत्येक महिला सुरक्षित हो सके. [ पहला नंबर है[ 181 ] इस नंबर पर आप अपने साथ हुई किसी भी घरेलू हिंसा के लिए आप मदद के लिए 24 घंटे किसी भी समय फोन कर सकते हैं चाहे आप भारत के किसी भी क्षेत्र में किसी भी राज्य में कहीं भी रहते हो. दूसरा महत्वपूर्ण नंबर है [1090 ] इस नंबर पर अभी आप अपने साथ हुए किसी भी अपराध की मदद के लिए 24 घंटे के भीतर किसी भी समय फोन कर सकते हैं आपको तत्काल पुलिस की मदद मिलेगी
Related Posts
महिला क़ानून और अधिकार
महिला क़ानून और अधिकार https://www.amazon.in/dp/9358478705 महिलाओं को उनके प्रति संसद व राज्य […]
साइबर अपराधों के प्रकार
साइबर अपराधों के प्रकार भारत में साईबर अपराध के विभिन्न रूप (प्रकार) भारत में साइबर अपराध के मामलों में हाल के वर्षों में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है, खासतौर पर महिलाओं के खिलाफ। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, साइबर अपराध के कुल 65,893 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 […]
women empowerment