सुकन्या समृद्धि योजना — सुकन्या समृद्धि योजना यह योजना सिर्फ 10 वर्ष तक की बालिकाओं के लिए है ।यह योजना 21 साल के लिए होती है जिसके अंतर्गत 14 वर्ष तक पैसा जमा कराने होते हैं इसके बाद 7 साल तक कोई पैसे जमा नहीं करवाने होते हैं और 21 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण जमा राशि में ब्याज प्राप्त होता है। इस योजना का खाता सरकारी बैंक अथवा डाकघर में खुलवाया जा सकता है । वर्तमान में इसकी ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है और इस योजना में चक्रवर्ती ब्याज मिलता है इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम ₹150000 1 वर्ष में जमा करा सकते हैं। अर्थात 1 वर्ष की अवधि में 150000 एक साथ जमा करवाए अथवा 1 साल की अवधि में अपनी क्षमता अनुसार जितनी राशि हो सके उतनी करवाएं परंतु 150000 रुपए से अधिक नहीं हो सकती आप 1 साल में कितनी भी बार खाते में पैसे जमा करा सकते हैं जितनी भी राशि होगी नियमानुसार उस पर चक्रवर्ती ब्याज लग कर उसका भुगतान आपको मिलेगा इस खाते में 14 वर्ष तक ही राशि जमा करवाई जा सकती हैं। 14 से 21 वर्ष के मध्य 7 वर्ष तक कोई राशि जमा नहीं करवाई जा सकती है। और 21 वर्ष पूरे होने पर संपूर्ण जमा राशि ब्याज सहित प्राप्त होती है। ध्यान रहे यह योजना 10 वर्ष तक की बालिकाओं के लिए ही है। और यह दो बालिकाओं के लिए ही मान्य हैं। अगर किसी के दो जुड़वा बच्चियां होती है तो यह योजना 3 बच्चियों पर भी लागू होती है इस योजना से प्राप्त कुल रकम पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगता है। आइए ! इससे हम साधारण भाषा में समझे अगर आपने इस योजना की 1 साल की अधिकतम जमा राशि 150000 रुपए है जो 14 वर्ष तक ₹150000 प्रति वर्ष जमा करवाए तो वह कुल राशि 21,00,000/- लाख रुपए जमा हुई ।अब 14 वर्ष पश्चात 7 वर्ष तक आपको उक्त खाते में कोई पैसे जमा नहीं करवाने पड़ेगा और 7 वर्ष बाद अर्थात योजना के 21 वर्ष पूरे होने पर मैच्योरिटी के समय आपको ब्याज सहित 70,000,00 /- रुपए मिलेंगे । जो हर प्रकार से टैक्स रहित होंगे। अर्थात संपूर्ण प्राप्ति राशि पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगेगा। यहां हमने 1 साल की अधिकतम राशि ₹150000 की अनुमानित गणना की है यह कम ज्यादा भी हो सकती है लेकिन अधिकतम ₹1,50,000 /-जमा करवाने हर वर्ष आवश्यक नहीं है। कम से कम 1 वर्ष में 250/- (ढाई सौ रुपए ) जमा करवाना आवश्यक है इसके अलावा आप अपनी क्षमता अनुसार अधिकतम ₹1,50,000/- 1 वर्ष में जमा करवा सकते हैं जो आपको 14 वर्ष तक करवाना होगा एवं 21 वर्ष बाद जमा राशि निर्धारित चक्रवर्ती ब्याज व मूलधन के साथ प्राप्त होगी। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी बैंक या डाकघर में जाकर प्राप्त कर सकते हैं ।इस योजना का लाभ ले सकते हैं बालिकाओं के उज्जवल भविष्य पढ़ाई और उनके विवाह के लिए यह उत्तम योजना है।
Related Posts
महिला क़ानून और अधिकार
महिला क़ानून और अधिकार https://www.amazon.in/dp/9358478705 महिलाओं को उनके प्रति संसद व राज्य […]
साइबर अपराधों के प्रकार
साइबर अपराधों के प्रकार भारत में साईबर अपराध के विभिन्न रूप (प्रकार) भारत में साइबर अपराध के मामलों में हाल के वर्षों में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है, खासतौर पर महिलाओं के खिलाफ। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, साइबर अपराध के कुल 65,893 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 […]
women empowerment