google.com, pub-5484547626687673, DIRECT, f08c47fec0942fa0

 महिला साइबर क्राइम 

 महिला साइबर क्राइम   महिला साइबर क्राइम 
LATEST LAW महिला अधिकारLeave a Comment on  महिला साइबर क्राइम 

 महिला साइबर क्राइम 

सोशल मिडिया मे नग्न फोटो.. वीडियो अपलोड कर ब्लेकमेल करने की धमकी से डरे नहीं ये काम करे…. …..https://stopNCII.org ……………………………………..https://cybercrime.gov.in/Webform/Index.aspx

आजकल सोशल मिडिया का जमाना है हर युवा के पास स्मार्ट फ़ोन है और इस स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से युवा व्हाट्सप्प… इंस्टाग्राम.. फेसबुक.. यूट्यूब… आदि आदि ना जाने कितने अच्छे बुरे मिडिया प्लेटफार्म से जुडा हुआ है अपनी रील बनाना.. अपने दैनिक कार्यों को इन सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करना भारत मे युवाओं के लिए एक आम बात हो गई है पुरे विश्व मे सबसे अधिक जिस देश के युवा सोशल मिडिया का उपयोग करते है उनमे भारत नंबर एक पर है भारत में साइबर अपराध के मामलों में हाल के वर्षों में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है, खासतौर पर महिलाओं के खिलाफ। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, महिला साइबर क्राइम अपराध के कुल 65,893 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 के 52,974 मामलों की तुलना में 24.4% अधिक हैं। इन मामलों में महिलाओं को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है, जिसमें ब्लैकमेल, यौन शोषण, और बदनामी से जुड़े अपराध शामिल हैं.

 महिला साइबर क्राइम   महिला साइबर क्राइम 

2022 में दर्ज साइबर अपराधों में लगभग 3,648 मामले यौन शोषण से जुड़े थे। इसके अलावा, धोखाधड़ी और ब्लैकमेल के भी कई मामले सामने आए हैं। महिलाओं के खिलाफ महिला साइबर क्राइम के मामलों में सोशल मीडिया के जरिए अश्लील संदेश भेजना, बदनाम करना और छेड़छाड़ की घटनाएं प्रमुख हैं.

सरकार ने इस बढ़ती चुनौती से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें राज्यों में साइबर फोरेंसिक लैब्स की स्थापना और पुलिस व न्यायिक अधिकारियों के लिए साइबर अपराध से जुड़े प्रशिक्षण शामिल हैं। इसके अलावा, जागरूकता बढ़ाने के लिए भी कई अभियानों का संचालन किया जा रहा है.अब ज़ब इतने युवाओं का इन प्लेटफार्म पर जुड़ाव है तो इसका गलत फायदा उठाने वाले भी कम नहीं है आये दिन हम देखते है की सोशल मिडिया के कारण युवाओं मे अपराध बढ़ रहे है आत्महत्या के आंकड़े बढ़ रहे है युवाओं को ब्लेकमेल कर उन्हें तंग परेशान करने के समाचार बढ़ रहे है सोशल मिडिया पर से आपकी फोटो और वीडियो लेकर उन्हें एडिट कर नग्न अवस्था मे तैयार कर युवाओं को भेजी जाती है और इनका सोशल मिडिया मे अपलोड कर आपको और आपके परिवार को बदनाम करने की धमकी और डर दिखा कर ब्लेकमेल किया जाना आम बात हो गई है.।.

.. क्या इसका कोई ईलाज है….? कोई बचाव है…? कोई कानूनी उपचार है??? जी हाँ बिलकुल है आप ऐसी धमकियों से बिलकुल ना डरे.. ना आपको ब्लेकमेल होने की कोई जरूरत है.. आपकी फोटो या वीडियो अगर कही भी किसी भी मिडिया प्लेटफार्म पर किसी बदमाश मे अपलोड भी कर दिया है तो वो आप खुद डिलीट करवा सकते है आपको सिर्फ ये करना है की आप किसी भी नेट ब्राउजर पर जाकर……https://stopNCII.org.… टाइप करे वहां जो साईट खुलेगी वहां जाकर आप अपनी शिकायत दर्ज करवा से आपकी जो फोटो या वीडियो आपकी परमिशन के बिना किसी ने भी अपलोड की होंगी उसे तुरंत डिलीट कर दिया जायेगा ये एक आसान और अच्छी सुविधा दी गई है इसलिए अब डरना नहीं है अलर्ट रहना है और कार्यवाही करनी है।

 

इसके अलावा आप साइबर कानून और भारतीय न्याय सहिंता 2023के अंतर्गत मुकदमा भी दर्ज करवा सकते है इसके अलावा आप मानहानि का मुकदमा भी दर्ज करवा सकते है. इसके अलावा आप बिना पुलिस थाने या पुलिस के पास जाये बिना सीधे ही भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है इसके लिए आपको किसी भी ब्राउजर पर गूगल पर सर्च करना है https://cybercrime.gov.in/Webform/Index.aspx और जो वेबसाईट खुलेगी उस पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवानी है बस फिर आपके साथ बदमाशी करने वालों की खेर नहीं साइबर क्राइम वाले तुरंत कार्यवाही कर आपकी मदद करते है.

 महिला साइबर क्राइम   महिला साइबर क्राइम 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top