NEW- UPDATE – दिनांक 21 मार्च 2023 को विधानसभा में RTH बिल पारित होने के बाद से गैर सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर थे राजस्थान में चिकित्सा सेवाएं इस हड़ताल के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुई जिसके कारण आमजन में भारी आक्रोश था.सरकार व डॉक्टरों के मध्य समझौते के कोई आसार नहीं दिख रहा था दोनों पक्ष अपनी अपनी बातों पर अड़े थे कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था . परंतु आखिरकार आज दिनांक 4 APRIL 2023 को सरकार व गैर सरकारी डॉक्टरों के मध्य गतिरोध समाप्त हो गया तथा इनके इसके साथ ही पिछले 14 -15 दिन से चल रही है निजी डॉक्टरों की हड़ताल भी समाप्त हो गई है। हड़ताल समाप्त हो जाने से आम जनता ने राहत की सांस ली है इसके साथ ही राजस्थान RTH बिल को लाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है सरकार व डॉक्टरों के मध्य कुल 8 बिंदुओं पर समझौता हुआ है इस समझौते में सबसे प्रमुख बात यह रही कि इमरजेंसी में फ्री इलाज की सुविधा राज्य के सिर्फ सिर्फ 8 गैर सरकारी अस्पतालों में ही मिलेगी इनके नाम इस प्रकार से है . 1 गीतांजलि मेडिकल कॉलेज उदयपुर 2 महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज उदयपुर 3नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर 4पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस उदयपुर 5अनंता मेडिकल कॉलेज उदयपुर 6पेसिफिक मेडिकल कॉलेज उदयपुर 7अमेरिकन मेडिकल कॉलेज उदयपुर 8 जेएनयू मेडिकल कॉलेज जयपुर इसका तात्पर्य यह है कि जयपुर उदयपुर के इन अस्पतालों में ही जनता को फ्री इमरजेंसी मेडिकल सुविधा मिलेगी साथ ही इस समझौते के अनुसार अब 95% निजी अस्पताल RTH के दायरे से बाहर हो गए हैं .
Bill must be prepared with consulting medical professionals
THANKS BHANDARI UNCLE
THANKS RAMA RAM UNCLE
thanks