google.com, pub-5484547626687673, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पुलिस हेल्पलाइन

पुलिस हेल्पलाइन पुलिस हेल्पलाइन
Uncategorized महिला अधिकारLeave a Comment on पुलिस हेल्पलाइन

पुलिस हेल्पलाइन

हमारे देश में महिलाओं को घर से निकलने की आजादी आज भी बहुत कम है घर की चारदीवारी में महिलाओं के साथ में कई अपराध किए जाते हैं और महिलाओं को अक्सर उनके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी होती है ऐसे में महिला अपने प्रति होने वाले घरेलू हिंसा या अपराध के बारे में किससे कहे? कहां जाए ?दूसरा यह भी है कार्य स्थलों स्थलों पर भी अथवा घर से आते जाते समय भी अकेले में किसी महिला के साथ कोई अपराध होता है और उसमें पुलिस थाना नजदीक नहीं है तो ऐसे में तत्काल पुलिस सहायता के लिए महिला क्या करें ?इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए और तत्काल पुलिस की मदद लेने के लिए पूरे देश में प्रत्येक राज्य में पुलिस द्वारा दो नंबर पुलिस हेल्पलाइन के दिए गए हैं जो 24 घंटे कार्य करते हैं तथा किसी भी अपराध की सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती है अतः प्रत्येक महिला के मोबाइल फोन में यह दो नंबर सबसे ऊपर फीड होने चाहिए यह दोनों दो नंबर आपके जीवन की रक्षा के लिए है यह नंबर आपको किसी भी अपराध को बचाने के लिए अचूक अस्त्र हैं इन्हें याद रखे व अपने आसपास की महिलाओं को भी इसकी जानकारी देवें ताकि प्रत्येक महिला सुरक्षित हो सके. [ पहला नंबर है[ 181 ] इस नंबर पर आप अपने साथ हुई किसी भी घरेलू हिंसा के लिए आप मदद के लिए 24 घंटे किसी भी समय फोन कर सकते हैं चाहे आप भारत के किसी भी क्षेत्र में किसी भी राज्य में कहीं भी रहते हो. दूसरा महत्वपूर्ण नंबर है [1090 ] इस नंबर पर अभी आप अपने साथ हुए किसी भी अपराध की मदद के लिए 24 घंटे के भीतर किसी भी समय फोन कर सकते हैं आपको तत्काल पुलिस की मदद मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top